अपना दल एस में संगाठनिक बदलाव, घटा आशीष पटेल का कद!


अपना दल (सोनेलाल) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने पार्टी ने संगाठनिक बदलाव किए हैं। इस बदलाव में उनके पति और योगी सरकार में मंत्री आशीष पटेल का कद घट गया है। अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल की ओर से जारी की गई लिस्ट के अनुसार अब आशीष पटेल, कार्यकारी अध्यक्ष नहीं रहेंगे। उनको अब उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। आशीष पटेल पार्टी की नंबर दो पोजीशन से नंबर 3 पर भेजे दिए गए।

अब आशीष पटेल के ऊपर माता बदल तिवारी होंगे। हालांकि वह भी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष होंगे लेकिन अनुप्रिया पटेल की अनुमति से जारी पत्र में आशीष नंबर 2 पर और तिवारी नंबर 1 पर हैं।

2 दिन पहले ही पार्टी के कई पदाधिकारियों ने बगावत कर गंभीर आरोप लगाए थे। आशीष और तिवारी के अलावा, केके पटेल को राष्ट्रीय महासचिव, राकेश यादव को राष्ट्रीय सचिव, अल्का पटेल को राष्ट्रीय सचिव, पप्प माली राष्ट्रीय सचिव, अमित पटेल राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य और रेखा वर्मा को भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य की जिम्मेदारी दी गई है।



Related