भारत से खत्‍म हो जाएंगे ओवैसी जैसी मानसिकता के लोग : आनंद स्वरूप

बलिया। उत्तर प्रदेश सरकार के संसदीय कार्य एवं पंचायती राज राज्‍य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी पर हमला करते हुए कहा कि ओवैसी और उनकी मानसिकता के लोग भारत से खत्म हो जाएंगे। जो लोग वर्ष-1947 में यहां रूक गए थे कि देश को फिर से बांटेंगे तो उन्हें समझना चाहिये कि उत्तर प्रदेश में योगी जी का बुलडोज़र चल रहा है।

शुक्‍ला ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ओवैसी और उनकी जैसी मानसिकता के लोग भारत से समाप्‍त हो जाएंगे। उन्‍होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में त्रिस्‍तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया बहुत जल्‍द शुरू हो जाएगी।

कानून व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव के हमले के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि अखिलेश यादव अपने पूरे जीवन के लिए सपा अध्यक्ष बने रहें और बेतुके बयान देते रहें।

First Published on: February 9, 2021 3:47 PM
Exit mobile version