गोरखपुर चिड़ियाघर पहुंचे इटावा के ‘पटौदी व मरियम’ तो भड़के अखिलेश

अखिलेश यादव ने कहा, इटावा में रोज़ी-रोज़गार बचाने लिए सपा शेरों के स्थानांतरण के विरोध में इटावा की जनता के साथ है। भाजपा सरकार को गोरखपुर में शेरों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जिले गोरखपुर के चिड़ियाघर में शेरों की एक जोड़ी पटौदी और मरियम पहुंची। पटौदी और मरियम के गोरखपुर पहुंचने से नाराज पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव काफी नाराज हुए और उन्होंने ट्वीटर पर योगी सरकार पर निशाना साधा।

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मार्च के पहले सप्ताह में गोरखपुर चिड़ियाघर का उद्घाटन कर सकते हैं। इसी के मद्देनजर शेरों की जोड़ी को गोरखपुर चिड़ियाघर लाया गया है। सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यूपी सरकार के इस कदम पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

यादव ने ट्वीट में कहा इटावा लायन सफारी से शेरों को गोरखपुर भेजना इटावा के पर्यटन उद्योग को ख़त्म करने का प्रयास है। उन्होंने कहा “इटावा में रोज़ी-रोज़गार बचाने लिए सपा शेरों के स्थानांतरण के विरोध में इटावा की जनता के साथ है। भाजपा सरकार को गोरखपुर में शेरों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए।

शहीद अशफ़ाकउल्ला खान के नाम पर बने चिड़ियाघर का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। रविवार को गिर वन्यजीव अभयारण्य गुजरात से लाए गए और इटावा के लायन सफ़ारी पार्क में पले बढ़े शेरों की जोड़ी पटौदी और मरियम को गोरखपुर में स्थानांतरित किया गया है।

First Published on: March 1, 2021 12:38 PM
Exit mobile version