भाजपा की झूठी सरकार को हटाने के लिए सपा के साथ आ रहे लोगः अखिलेश


मंगलवार को समाजवादी पार्टी के मुख्‍यालय में कई प्रमुख नेताओं के सपा में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश ने कहा कि आने वाले समय में जो चुनाव होने जा रहा है, वह न केवल उत्‍तर प्रदेश का चुनाव होगा बल्कि देश की राजनीति का भविष्‍य तय करेगा।


भाषा भाषा
उत्तर प्रदेश Updated On :

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष और पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को राज्‍य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘उनका लक्ष्‍य 2022 में होने वाला विधानसभा चुनाव है। उन्होंने कहा कि उत्‍तर प्रदेश की मौजूदा सरकार झूठी है और इसको हटाने के लिए लोग समाजवादी पार्टी के साथ आ रहे हैं।’

मंगलवार को समाजवादी पार्टी के मुख्‍यालय में कई प्रमुख नेताओं के सपा में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश ने कहा कि आने वाले समय में जो चुनाव होने जा रहा है, वह न केवल उत्‍तर प्रदेश का चुनाव होगा बल्कि देश की राजनीति का भविष्‍य तय करेगा।

उन्‍होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का लक्ष्‍य 2022 है और उसकी शुरुआत उप चुनाव से हो रही है। समाजवादी पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं का स्‍वागत करते हुए अखिलेश ने दावा किया कि उप चुनाव में सपा का प्रदर्शन बहुत अच्‍छा रहेगा।

सपा मुख्‍यालय में पूर्व केंद्रीय मंत्री और पांच बार सांसद रह चुके सलीम शेरवानी, अंबेडकर नगर के पूर्व बसपा सांसद त्रिभुवन दत्‍त समेत कई प्रमुख लोगों ने समाजवादी पार्टी की सदस्‍यता ग्रहण की।



Related