लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को पेट्रोल-डीजल के दाम घटाए जाने पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)पर निशाना साधते हुए कहा कि सात वर्ष में पेट्रोल-डीजल का दाम 200 प्रतिशत बढ़ाकर 10 प्रतिशत घटाने वाली भाजपा सरकार का झूठा खेल जनता समझ गयी है।
सपा प्रमुख ने शनिवार को ट्वीट किया,’ सात साल में पेट्रोल-डीजल के दाम 200 प्रतिशत बढ़ाकर 10 प्रतिशत घटाने वाली भाजपा सरकार का झूठा खेल जनता समझ गयी है। अब भाजपा सरकार का ये तर्क कहां गया कि पेट्रोल-डीजल के दाम पर उसका कोई नियंत्रण नहीं है।’ इसी ट्वीट में आगे उन्होंने कहा, ‘भाजपा सरकार पेट्रोल-डीजल के दाम जीरो भी कर दे तो भी जनता इन्हें चुनाव में ज़ीरो कर देगी।’
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमश: पांच रुपये तथा 10 रुपये की कटौती करने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने वैट में भी कटौती कर दी है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने पेट्रोल में सात रुपये की और डीजल में दो रूपये की वैट में कटौती की हैं ।
उत्तर प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने गत दिवस ‘भाषा’ को बताया कि केंद्र द्वारा पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमश: पांच रुपये तथा 10 रुपये की कटौती के बाद राज्य सरकार ने पेट्रोल में सात रुपये की और डीजल में दो रूपये की वैट में कटौती की हैं। इस प्रकार उत्तर प्रदेश में अब पेट्रोल और डीजल की क़ीमतों में 12-12 रुपये की कमी होगी।
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपावली की पूर्व संध्या पर ट्वीट कर कहा कि ‘आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा जनहित में पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने के निर्णय ने दीपावली को अतिरिक्त उल्लास से भर दिया है। यह निर्णय समाज के हर वर्ग को राहत पहुंचाने वाला है। सभी प्रदेशवासियों की ओर से आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार।’
अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में जॉनी वॉकर अभिनीत एक फिल्म का गाना ‘धन पर हमारे है शेखों का ताला, अपना तो 12 महीने दीवाला, कैसे दिवाली मनाए हम लाला’ भी संलग्न किया है।