नोएडा। कोरोना महामारी में इससे बचाव के लिए तरह-तरह के उपाय, बचाव के तरीके इजाद किये जा रहे हैं। इसी में एक कड़ी है प्लाज़्मा डोनेट। दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर में कोरोना मरीजों के इलाज को प्लाज़्मा डोनेट के लिए प्रेरित किया जा रहा है। नोएडा (गौतमबुद्ध नगर) के DM सुहास एलवाई ने प्लाज्मा दान करने वाले कोरोना योद्धाओं के साथ कॉफी पी और उनका उत्साह बढ़ाया।
DM सुहास एल वाई ने प्लाज्मा दान करने वालों का उत्साह बढ़ाने और कोरोना वायरस को हराने वाले अन्य लोगों को प्लाज्मा दान करने के लिए प्रेरित करने हेतु ‘कॉफी विद कलेक्टर’ कार्यक्रम आरंभ किया। इस कार्यक्रम की शुरुआत बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में छह प्लाज्मा दानदाताओं के साथ कॉफी ग्रहण करते हुए विधिवत रूप से की गई। DM सुहास एलवाई ने कहा कि ऐसे कोरोना योद्धा जो संक्रमित होने के उपरांत ठीक हो चुके हैं, उन्हें आगे आकर प्लाज्मा दान करना चाहिए ताकि उनके प्लाज्मा से अन्य संक्रमित व्यक्तियों के जीवन को सुरक्षित बनाया जा सके।