प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचे जहां उन्होंने पवित्र त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कई साधु-संत भी मौजूद रहे। संगम स्नान के बाद पीएम मोदी विशेष पूजा-अर्चना में शामिल हुए। इस दौरान कुंभ नगरी में भक्तों और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी जो इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनी। प्रधानमंत्री लगभग ढाई घंटे प्रयागराज में रहेंगे और इस दौरान आध्यात्मिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
पीएम मोदी की यात्रा को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया है। एसपी ट्रैफिक मेला अंशुमान मिश्रा ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री के आगमन के चलते अरैल घाट से वीआईपी घाट तक जाने वाले मार्ग पर कुछ देर के लिए यातायात प्रतिबंधित किया गया। हालांकि अन्य किसी तरह की डायवर्जन योजना लागू नहीं की गई ताकि आम जनता को किसी तरह की परेशानी न हो।
ये प्रधानमंत्री मोदी की महाकुंभ के दौरान दूसरी यात्रा है। इससे पहले 13 दिसंबर 2024 को उन्होंने प्रयागराज का दौरा किया था जहां उन्होंने 5,500 करोड़ रुपये की 167 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया था। इन परियोजनाओं का उद्देश्य महाकुंभ के आयोजन को सुचारू बनाना और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना था। उनकी इस यात्रा को धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से अहम माना जा रहा है।
पीएम मोदी और मुख्यमंत्री योगी त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाकर विशेष पूजा-अर्चना किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु और भक्त मौजूद हैं। पीएम मोदी की इस यात्रा को भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिक परंपरा के प्रति उनकी गहरी आस्था के रूप में देखा जा रहा है।
गंगा स्नान पर समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह की प्रतिक्रिया
पीएम मोदी के गंगा स्नान पर समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने प्रतिक्रिया दी है। सोशल मीडिया साइट एक्स पर सपा नेता ने लिखा- गौर से देखिये….. रेनकोट स्नान कैमरे पर जारी है। गंगा जी के ठंडे पानी से इतना डर…. आज विशेष दिन है। आज मिल्कीपुर अयोध्या और दिल्ली में वोटिंग हो रही है इसलिए आज का दिन गंगा स्नान के लिए चुना गया है। भगवान विष्णु का अपने को अवतार बताने वाले को कुंभ स्नान की क्या जरूरत?