पीएम मोदी मेरठ में खेल विश्वविद्यालय का करेंगे शिलान्यास

पीएम मोदी दो जनवरी को सरधना क्षेत्र के सलावा ग्राम में खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे।

मेरठ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो जनवरी को सरधना क्षेत्र के सलावा ग्राम में खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे।

प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर मेरठ मंडल के आयुक्त सुरेंद्र सिंह ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। आयुक्त ने बैठक में सभी निर्देश दिया कि यी राज्यस्तरीय कार्यक्रम है और इसमें कोई त्रुटि नहीं होनी चाहिए।

आयुक्त ने कार्यक्रम की विभिन्न तैयारियों के संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

First Published on: December 24, 2021 11:24 AM
Exit mobile version