प्रधानमंत्री पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का 16 नवंबर को लोकार्पण करेंगे : योगी आदित्यनाथ

भाषा भाषा
उत्तर प्रदेश Updated On :

सुलतानपुर । उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण 16 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे और पूर्वी उत्तर प्रदेश के विकास की दृष्टि से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की बहुत बड़ी भूमिका होगी।

योगी ने शुक्रवार को सुलतानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के उद्घाटन समारोह की तैयारियों की समीक्षा की और पत्रकारों को बताया कि जुलाई 2018 में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था और अब 16 नवंबर को प्रधानमंत्री इसका लोकार्पण भी करेंगे।

उन्होंने कहा कि सुलतानपुर के पास लगभग 3.2 किलोमीटर लंबी एक हवाई पट्टी भी है और 16 नवंबर के कार्यक्रम के बाद पूरी भव्यता के साथ वायुसेना का एक एयर शो भी यहां होगा। उन्होंने कहा कि इस पर विमानों की आपात लैंडिंग हो सकेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद पूर्वी उत्तर प्रदेश उपेक्षित था, लेकिन अब यह प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकास, रोजगार की ढेर सारी संभावनाओं की दृष्टि से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस एक्सप्रेस वे पर आठ जगह औद्योगिक गलियारे की स्थापना भी की जाएगी जिसकी अधिसूचना जारी हो गई है।

उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे अगले महीने तैयार हो जाएगा और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। उन्होंने कहा कि गंगा एक्सप्रेस-वे व बलिया लिंक एक्सप्रेस-वे पर प्रक्रिया आगे बढ़ रही है।

योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप उत्तर प्रदेश को एक लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में जो प्रयास शुरू हुए हैं, उसी के तहत एक्सप्रेस-वे बनाए जा रहे हैं और पूर्वी उत्तर प्रदेश के विकास की दृष्टि से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की बहुत बड़ी भूमिका होगी।

उल्लेखनीय है कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे लखनऊ से शुरू होकर गाजीपुर तक जाता है जिसकी दूरी करीब 340 किलोमीटर है। यह राज्य के लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकरनगर, अमेठी, सुलतानपुर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर जिले की सीमाओं से होकर गुजरेगा।



Related