प्रयागराज। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज जिले में जहरीली शराब पीने से हुई छह लोगों की मौत की घटना को गंभीरता से लेते हुए जहरीली शराब बेचने में लिप्त लोगों के खिलाफ गैंगस्टर कानून के तहत कार्रवाई करने और ऐसे लोगों की संपत्ति जब्त करने का निर्देश दिया है।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मुताबिक, मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। इस घटना में सभी संबंधित लोगों की जवाबदेही तय कर उनके खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं। यह निर्देश भी दिया है कि जब्त की गई संपत्ति की नीलामी करते हुए उससे प्राप्त धनराशि से पीड़ित परिवारों की मदद की जाए।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को प्रयागराज में गंगापार फूलपुर थाना अंतर्गत अमिलिया गांव में जहरीली शराब पीने से छह लोगों की मौत हो गई थी और कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।