पुलिस बन कर ठगी और चोरी करने वाले गिरोह का शातिर बदमाश गिरफ्तार

नोएडा। पुलिसकर्मी बनकर लोगों से लूटपाट तथा चोरी करने वाले एक गिरोह के एक बदमाश को सेक्टर 39 थाना पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि दो दिन पूर्व थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 37 के पास से दो अज्ञात लोगों ने फल विक्रेता निजामुद्दीन की मोटरसाइकिल चेकिंग के लिए रोका। दोनों ने अपने आप को पुलिसकर्मी बताते हुए फल बिक्रेता से मोटरसाइकिल के दस्तावेज मांगे।

उन्होंने बताया कि वह मोटरसाइकिल खड़ी करके कागजात लेने गया और इसी बीच ये दोनों वहां से मोटरसाइकिल लेकर चले गए। मामले की जांच कर रही सेक्टर 39 थाने की पुलिस ने आज एक सूचना के आधार इस घंटना को अंजाम देने वाले हसीन नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि हसीन का एक साथी फरार है। पूछताछ के दौरान हसीन ने पुलिस को बताया कि उसका फरार साथी कथित रूप से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ है। ये लोग पुलिसकर्मी बनकर लोगों को डरा-धमका कर उनसे लूटपाट व चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है।

दूसरी एक अन्य घटनाक्रम में सेक्टर 39 थाने की पुलिस ने बताया कि महामाया फ्लाईओवर के पास शुक्रवार की रात एक मोटरसाइकिल सवार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया। गंभीर हालत में पुलिस ने उसे नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि मरने वाले की पहचान रवि सिंह (30) के रूप में की गयी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

First Published on: August 22, 2020 5:04 PM
Exit mobile version