प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर स्थित थाना लालगंज कोतवाली के एक सिपाही का शव बैरक की तीसरी मंजिल पर शुक्रवार देर शाम पाया गया, उसके गले में गोली लगी हुई थी। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि शुक्रवार को सिपाही आशुतोष यादव (24) की ड्यूटी प्रभारी निरीक्षक राकेश भारती के साथ लगी हुई थी ।
उन्होंने बताया कि यादव का शव शुक्रवार शाम को बैरक की तीसरी मंजिल पर पाया गया,बगल में उसकी सर्विस राइफल एके-47 पड़ी हुई थी और गले में एक गोली लगी हुई थी। उन्होंने कहा कि आशंका है कि उसने आत्महत्या की है, मौके से कारतूस का खोखा भी बरामद हुआ है।
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक बैरक के दूसरे सिपाहियों ने बताया कि यादव अक्सर गुमसुम रहता था। वह 2018 बैच का सिपाही था और 17 सितंबर को घर से छुट्टी से वापस आया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।