पुलिस को मिला ट्वीट- मथुरा के सिनेमाघर में बम की अफवाह से मचा हड़कंप


मथुरा। प्रदेश के मथुरा के एक सिनेमा घर में बम रखे होने की अफवाह के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। इससे पहले दिल्ली से सटे नोएडा में भी बम की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई थी। हालांकि छानबीन के दौरान पुलिस को कोई भी विस्फोटक बरामद नहीं हुआ था।

पुलिस अधीक्षक (सिटी) मार्तंड प्रकाश सिंह ने कहा कि दोपहर एक ट्वीट मिला कि गोविंद नगर थाना इलाके में रूपम सिनेमा में बम रखा हुआ है। खोजी कुत्तों के दस्ते, बम निष्क्रिय करने वाले दस्ते और षड्यंत्र रोधी दस्ते द्वारा सिनेमाघर और उसके आसपास के इलाके में सघन तलाशी किये जाने के बाद ट्वीट को फर्जी पाया गया। अधिकारी ने कहा कि ट्वीट कहां से किया गया, यह पता लगाया जा है।

बता दें कि दिल्ली से सटे नोएडा में थाना फेस-3 क्षेत्र के छिजारसी गांव के पास राहगीरों को बम जैसी दिखने वाली कोई वस्तु नजर आई थी, लेकिन बम निरोधक दस्ते ने जांच के बाद पुष्टि की कि यह कोई विस्फोटक वस्तु नहीं है। पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने बताया कि एक ऑटो चालक ने नोएडा पुलिस को सूचना दी कि छिजारसी गांव के पास उसने बम जैसी कोई वस्तु देखी है।

घटना की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर बम निरोधक दस्ते को, डॉग स्क्वाड तथा पुलिस के आला अधिकारियों को भेजा गया। सिंह ने बताया कि बम निरोधक दस्ते ने जांच की तो पता चला कि बम जैसे दिखने वाली वस्तु कोई विस्फोटक नहीं है। उक्त वस्तु को मौके से हटा दिया गया।