UP में शुरू हुई पुलिस भर्ती परीक्षा, हर 24 कैंडिडेट पर 1 सीसीटीवी कैमरा


इस बार परीक्षा में कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए कई खास इंतजाम किए गए हैं। पूरी परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में हो रही है। प्रत्येक 24 अभ्यर्थियों पर एक-एक सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है।


नागरिक न्यूज नागरिक न्यूज
उत्तर प्रदेश Updated On :

यूपी पुलिस की कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आज संगम नगरी प्रयागराज में भी हो रही है। प्रयागराज में 63 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यहां पांच दिनों में दस पालियों में 228720 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। यहां प्रत्येक पाली में 22872 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी है। परीक्षा को लेकर अभ्यर्थी खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि वह फरवरी में पेपर लीक की घटना को भूलकर नए सिरे से तैयारी कर परीक्षा देने के लिए आए हुए हैं। अभ्यर्थियों ने इस बार किया जा रहे इंतजामों पर संतोष जताया है और कहा है कि इस बार परीक्षा फुल प्रूफ होगी और किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं होगी। प्रयागराज के परीक्षा केंद्रों पर सुबह 7:00 बजे सही अभ्यर्थी पहुंचना शुरू हो गए थे।

इस बार परीक्षा में कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए कई खास इंतजाम किए गए हैं। पूरी परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में हो रही है। प्रत्येक 24 अभ्यर्थियों पर एक-एक सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। इसके साथ ही एसटीएफ भी अलर्ट मोड पर है। तमाम लोगों के मोबाइल फोन सर्विलांस पर लगाए गए हैं। कुछ संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है।

अभ्यर्थियों को परीक्षा देने के लिए यूपी की योगी सरकार ने बसों के मुफ्त सफर का ऐलान किया है। इसके अलावा रेलवे ने भी खास तैयारियां की है। तमाम अभ्यर्थी एक दिन पहले ही प्रयागराज आ गए थे। कई अभ्यर्थियों ने रेलवे और बस स्टेशनों पर ही रात गुजारी। ज्यादातर अभ्यर्थी सरकार द्वारा इस बार किया जा रहे इंतजारों से संतुष्ट नजर आ रहे हैं। हालांकि खराब मौसम की वजह से अभ्यर्थियों को कुछ दिक्कतों का सामना जरूर करना पड़ा है।

गोरखपुर के 55 सेन्टरों पर दो पालियों में परीक्षा आयोजित होगी। प्रत्येक पाली में 24,500 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। सेक्टर मजिस्ट्रेट और स्टेटिस्टिक मजिस्ट्रेट की सभी सेन्टरों पर तैनाती की गई है, केंद्र व्यवस्थापकों को भी पूरी तरह से ब्रीफ कर दिया गया है। पुलिस के अधिकारियों की भी परीक्षा पर नजर है, पुलिस कर्मी के साथ ही पुलिस बल को भी तैनात किया गया है।

उधर, DCP (सेंट्रल लखनऊ) रवीना त्यागी ने बताया, ‘व्यापक पुलिस प्रबंध किए गए हैं। सभी केंद्रों पर पर्याप्त चेकिंग की व्यवस्था की गई है। जितने भी परीक्षा केंद्र हैं वहां पर CCTV से निगरानी भी की जा रही है सभी बस स्टैंड्स, रेलवे स्टेशन, पुलिस स्टेशनों पर भी व्यापक प्रबंध किए गए हैं। कुछ होल्डिंग क्षेत्र भी बनाए गए हैं जहां पर कुछ समय के लिए अभ्यर्थी रुक सकते हैं। सिटी बसों और इंटर डिस्ट्रिक बसों की सुविधाएं भी दी जा रही हैं।’

नोएडा में संयुक्त पुलिस आयुक्त शिव हरि मीना ने बताया, ‘उत्तर प्रदेश पुलिस की भर्ती परीक्षा के संदर्भ में हमारे यहां 18 परीक्षा केंद्र हैं। सभी केंद्रों पर अफसरों की ड्यूटी लगाई गई है। हम सुबह से ही भ्रमणशील हैं। सभी छात्रों को बताया जा रहा है कि उन्हें(केंद्रों के अंदर) क्या ले जाना है और क्या नहीं ले जाना है। ट्रैफिक मैनेटमेंट और सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त टीमें लगाई गई हैं।’

मुरादाबाद DIG मुनिराज जी। ने बताया, ‘मुरादाबाद मंडल में कुल 69 परीक्षा केंद्र हैं। परीक्षा हमारे पांचों जनपद में हो रही है। मुरादाबाद में सबसे अधिक 26 सेंटर हैं। 1 पारी में लगभग 29,000 परीक्षार्थी परीक्षा देने आएंगे। हमने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया है। परीक्षा केंद्र CCTV की निगरानी में हैं। जिलों के आधार पर कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां से निगरानी होगी। इस बार बहुत कम केंद्रों पर परीक्षा कराई जा रही है।’



Related