विधायक विजय मिश्र के बेटे की संपत्ति कुर्क करने गई पुलिस खाली हाथ लौटी

भाषा भाषा
उत्तर प्रदेश Updated On :

भदोही। संपत्ति कब्‍जा करने के आरोप में जेल में बंद निषाद पार्टी के विधायक विजय मिश्र के फरार बेटे विष्‍णु मिश्र की संपत्ति कुर्क करने गई भदोही पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा। पुलिस के अनुसार आरोपी ने अपनी ज्‍यादातर संपत्ति अपने बहनोई के नाम स्‍थानांतरित कर दी है, जिसकी जांच की जाएगी।

फरार चल रहे विधायक पुत्र के खिलाफ अदालत से कुर्की का आदेश लेकर भदोही जिले की पुलिस कुर्की करने गई थी, लेकिन पुलिस को वहां बताया गया कि विष्णु मिश्रा ने अपनी ज्‍यादातर संपत्ति एक रिश्‍तेदार के नाम स्‍थानांतरित कर दी है।

भदोही के पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने शुक्रवार को कहा कि संपत्ति कब्‍जा करने के आरोप में चार अगस्त को दर्ज प्राथमिकी के आधार पर विष्णु मिश्रा के खिलाफ गैर ज़मानती वारंट सहित लुकआउट नोटिस जारी हो चुका है और इसी मामले में आठ फरवरी को अदालत ने उसकी पूरी संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया था।

कुर्की आदेश लेकर पुलिस की एक टीम जब विधायक पुत्र की कंपनी पहुंची तो वहां मालूम हुआ कि इसे उसने अपने बहनोई हरिशंकर मिश्रा के नाम स्थानांतरित कर दिया है। सिंह ने कहा कि हरिशंकर मिश्रा को संपत्ति के दस्तावेज़ों के साथ जांच के लिए उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कंपनी के शेयरधारकों को नोटिस भेजकर दस्तावेज़ों के साथ जांच के लिए बुलाने की प्रक्रिया की जा रही है, जिससे यह पता किया जा सके कि यह किस आधार पर कब और कैसे स्थानांतरित हुई। उन्होंने कहा कि जांच में विधिक तथ्यों के अनुसार कुर्की की कार्रवाई से अदालत को अवगत कराया जाएगा।



Related