आगरा से बीजेपी के पूर्व सासंद प्रभुदयाल कोठारी का सभी पदों से इस्तीफा, बेटे ने थामा आप का दामन

कठेरिया के बेटे अरुण कांत ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली।

आगरा। उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले इस्तीफों का दौर शुरु हुआ था, जिस कड़ी में अब आगरा से पूर्व सांसद प्रभु दयाल कठेरिया ने प्रदेश उपाध्यक्ष और राष्ट्रीय परिषद के पदों से इस्तीफा दे दिया है।

तीन बार के सांसद प्रभु दयाल कठेरिया हट में आकर अपने बेटे के लिए आगरा ग्रामीण विधानसभा सीट से टिकट मांग रहे थे, लेकिन टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया। जिसके बाद कठेरिया के बेटे अरुण कांत ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली।

उधर, प्रभु दयाल कठेरिया ने बेटे को आप के टिकट से चुनाव लड़ाने का ऐलान किया। कहा जा रहा है कि कठेरिया ने अपने बेटा का नामांकनपत्र भी दाखिल कराया है। हालांकि, प्रभु दयाल कठेरिया ने कहा, वे पार्टी के सदस्य बने रहेंगे।
First Published on: January 20, 2022 9:01 PM
Exit mobile version