प्रयागराज: एक दिन में कोरोना के 300 से अधिक मामले, तीन व्यक्तियों की मृत्यु

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में मंगलवार को 338 व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। यह एक दिन में कोरोना से संक्रमित होने वालों की सबसे अधिक संख्या है। इस तरह से कोरोना वायरस से संक्रमित हुए व्यक्तियों की कुल संख्या 7815 पहुंच गई है। जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर जीएस बाजपेयी ने बताया कि मंगलवार को कोरोना से संक्रमित तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गई जिससे यहां अभी तक कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या 126 पहुंच गई है।

उन्होंने बताया कि मंगलवार को 67 व्यक्तियों को अस्पताल से छुट्टी दी गई। अभी तक 3072 व्यक्तियों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। वहीं 1999 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में कोरोना का इलाज चल रहा है।

First Published on: August 26, 2020 3:58 PM
Exit mobile version