कोटवा अस्पताल में भर्ती 10 कोरोना संक्रमित

कोरोना जांच के लिए प्रशासन ने अब स्थानीय क्वारेंटाइन सेंटर से ही जांच का नमूना लेना शुरू कर दिया है। जिले से डॉक्टरों की टीम शुक्रवार को देर शाम शंकरगढ़, बारा और जसरा पहुंची। इस टीम ने बारा तहसील के आठ क्वारेंटीन सेंटरों से कुल 237 नमूने एकत्रित किए। जसरा के अधीक्षक डॉ. तरुण पाठक के अनुसार 92 लोगों के नमूने एकत्र कर जांच को भेजा गया।

प्रयागराज। कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा होने के साथ ही जहां स्वास्थ्य महकमा और सक्रिय हो गया है, वहीं पुलिस और प्रशासनिक सख्ती भी बढ़ती जा रही है। देर रात उन क्षेत्रों को सील कर दिया गया जहां से कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। रात में ही संदिग्ध संक्रमितों के सैम्पल भी लिये गये। कोरोना जांच के लिए प्रशासन ने अब स्थानीय क्वारेंटाइन सेंटर से ही जांच का नमूना लेना शुरू कर दिया है। जिले से डॉक्टरों की टीम शुक्रवार को देर शाम शंकरगढ़, बारा और जसरा पहुंची। इस टीम ने बारा तहसील के आठ क्वारेंटीन सेंटरों से कुल 237 नमूने एकत्रित किए। जसरा के अधीक्षक डॉ. तरुण पाठक के अनुसार 92 लोगों के नमूने एकत्र कर जांच को भेजा गया।

शनिवार की सुबह सीओ बारा रामप्रकाश दोहरे व थानाध्यक्ष शंकरगढ़ वेद प्रकाश पांडेय की अगुवाई में पुलिस टीम ने शंकरगढ़ विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर लोगों से अपील की कि वो लॉकडाउन का पालन करें। खुद, परिवार, समाज व देश को सुरक्षित रखें। दरअसल, जिले में एक ही दिन चार नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया। पिछले दो दिनों में जिले से कोरोना के पांच और प्रतापगढ़ से एक और नये मामले के मिलने के बाद जिले में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या दस हो गयी है।
पुलिस की लेनी पड़ी मदद

मजदूरों, पर्यटकों और छात्रों को आवागमन की छूट मिलने पर इलाके में दूसरे प्रान्त से लोगों का आना तेज हो गया है। इनमें दक्षिण भारत से आने वालों की संख्या ज्यादा है। शुक्रवार को महाराष्ट्र से एक और नागपुर से नौ समेत कुल दस लोग शंकरगढ़ लौटे थे। जिले से आई डॉक्टरों की टीम ने जांच कर नमूने लिए और बारा के केएल इंटर कॉलेज में बने क्वॉरेंटीन सेंटर में भेज दिया। शनिवार की सुबह अजमेर से आठ लोग आए। डॉक्टरों की टीम एंबुलेंस सहित पहुंची, लेकिन उन लोगों ने क्वारेंटीन सेंटर जाने से मना कर दिया। जिस पर डॉक्टरों को पुलिस की मदद लेनी पड़ी।

दो संदिग्ध भेजे गये जिला अस्पताल

शनिवार को नारीबारी के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में क्वारेंटाइन किए गए लोगों में से नागपुर से आए दो लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया। सीएचसी अधीक्षक डॉ. शैलेंद्र सिंह के मुताबिक 24 अप्रैल को नागपुर से आये दो लोग जिनमें एक को फीवर तो दूसरे को सर्दी जुकाम है और ठीक नहीं हो रहा है। उन्हें एहतियातन जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

First Published on: May 2, 2020 5:04 PM
Exit mobile version