राष्ट्रपति पदक विजेता वर्तिका सिंह ने रोते हुए वीडियो पोस्ट कर मदद की लगाई गुहार


वर्तिका ने कहा कि जब तक इस देश में लड़की का रेप नहीं कर दिया जाता, जब तक लड़की को जला कर मार नहीं दिया जाता तब तक कोई भी राजनीतिक दल सामने नहीं आता अपनी रोटियां सेंकने के लिए।


मंज़ूर अहमद मंज़ूर अहमद
उत्तर प्रदेश Updated On :

प्रतापगढ़। केंद्रीय मंत्री व अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी और उनके सहयोगियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाली अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज वर्तिका सिंह ने सोशल मीडिया पर एक रोते हुए वीडियो डाल कर लोगों से मदद की अपील की है।

अपने वीडियों में वर्तिका ने कहा कि मैने भ्रस्टाचार के खिलाफ माननीय स्मृति ईरानी के निजी सचिव के खिलाफ भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई, जिन्होंने पद के लिए मुझसे पैसे की मांग किया। उन्होंने कहा कि “उनके आरोपों के बाद उनके ऊपर झूठे एफआईआर दर्ज कर दी जाती है और घरवालों पर यह दवाव डाला जाता है कि आप अपना ट्वीट डिलिट कर दीजिए अन्यथा हम आपको ड्रग्स या किसी अन्य मामले में फंसा देंगे”।

वर्तिका सिंह अपनी वीडियों में भी यह दावा किया कि इस मुद्दे पर उन्होंने प्रधानमंत्री और स्मृति ईरानी से भी हाथ जोड़कर न्याय की मांग की, लेकिन कहीं से न्याय नहीं मिला। उन्होंने आगे रोते हुए कहा कि  “क्या आप चाहते हैं कि मेरा या मेरे परिवार वालों के साथ ऐसी कोई अनहोनी हो। वर्तिका ने कहा कि जब तक इस देश में लड़की का रेप नहीं कर दिया जाता, जब तक लड़की जला कर मार नहीं दिया जाता तब तक कोई भी राजनीतिक दल सामने नहीं आता आपनी रोटियां सेंकने के लिए” …।

वीडियो सिहरन पैदा करने वाला

वर्तिका सिंह का रोता हुआ यह वीडियो समाजवादी पार्टी के नेता कैलाश नाथ ने डाली हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा है, “अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज वर्तिका सिंह की दर्द सुन आप भी सिहर जाएंगे इन्होंने @BJP4India और @smritiirani का दरवाजा खटखटाया लेकिन न्याय के बदले इन्हें फसाने की धमकी दी जा रही “

उन्होंने कहा कि ” मैं सभी देशवासियों से अपील करती हूं कि मेरे पास सारे प्रमाण हैं, सारें साक्ष्य हैं। आप लोग प्लीज मेरा सपोर्ट कीजिए। मैं हाथ जोड़ती हूं क्योंकि मैं एक राष्ट्रपति पदक विजेता हूं। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हूं। जब मेरा इस देश में यह हाल हैं तो और लड़कियों का क्या हाल होगा ? ” उन्होंने कहा कि ” मेरा और परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दी जा रही हैं प्लीज मेरा सपोर्ट करीये। मेरा कसूर सिर्फ इतना है कि मैने इस देश में भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए आवाज उठाई। सत्यमेव जयते।”

बता दें कि प्रतापगढ़ जिले की रहने वाली अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज वर्तिका ने स्मृति ईरानी की शह पर उनके करीबियों ने केंद्रीय महिला आयोग के सदस्य पद का फर्जी लेटर जारी करने और 25 लाख रुपये की रिश्वत मांगने का दो दिन पहले ही आरोप लगाया था।

वर्तिका यह भी आरोप लगाया था कि स्मृति ईरानी के करीबी ने वर्तिका से सोशल साइट पर अश्वील बात भी की थी। इस प्रकार की अश्वील बार्ता और रिश्वत की डिमांड की बात का विरोध कर वर्तिका ने भ्रष्टाचार का खेल उजागर कर देने की चेतावनी भी दी थी। इससे बौखला कर स्मृति ईरानी के करीबी व सह आरोपी विजय गुप्ता ने मुसाफिरखाना थाने में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया था।

वर्तिका का कहना है कि मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा की छवि को बदनाम करने वाले आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराकर निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही की मंशा को लेकर एमपी-एमएलए कोर्ट में परिवाद किया है। इस मामले की सुनवाई 2 जनवरी को होगी



Related