प्रियंका गांधी ने ‘गौशालाओं की दुर्दशा’ को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा

प्रियंका ने गौ वंश के संदर्भ में कई गायों को जिंदा गाड़े जाने के दावे वाली एक खबर साझा करते हुए योगी सरकार पर ‘गौशालाओं की दुर्दशा’ कई आरोप लगाए हैं।

लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने उत्तर प्रदेश की ‘गौशालाओं की दुर्दशा’ को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा और प्रश्न किया कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसको लेकर जवाबदेही तय करेंगे?

प्रियंका ने इस संदर्भ में बांदा में कई गायों को जिंदा गाड़े जाने के दावे वाली एक खबर साझा करते हुए योगी सरकार पर ‘गौशालाओं की दुर्दशा’ कई आरोप लगाए हैं।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘योगी आदित्यनाथ जी, आपकी सरकार के प्रशासन ने बांदा में सैकड़ों जिंदा गायों को दफना दिया। आपकी सरकार में गौशालाओं में गौ माता क्रूरता व अमानवीयता का शिकार हैं।’’

First Published on: December 13, 2021 4:14 PM
Exit mobile version