लखनऊ। कांग्रेस महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी वाद्रा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य के कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक में कोरोना के बिगड़ते हालातों को लेकर चर्चा की।
प्रियंका ने चर्चा के दौरान कहा कि “यूपी में कोरोना की स्थिति भयावह हो चुकी है। हैरानी की बात ये है कि सरकार की तरफ से पूरा लापरवाही का आलम है। प्राइवेट्स लैब में जांच को अनुमति नहीं है। सरकारी लैब में जांच रिपोर्ट 7 दिन में आ रही है। भर्ती होने के लिए आपको सीएमओ की पर्ची चाहिए जोकि आसानी से मिलती ही नहीं है।”
प्रदेश के लोगों को लेकर चिंता जाहिर करते हुए उन्होंने बैठक के दौरान कहा कि, “जांच के लिए लंबी वेटिंग है, एडमिट होने के लिए लंबी वेटिंग है। लोगों पर दोहरी मार पड़ रही है। एकतरफ तो आम लोग कोरोना से परेशान हैं, दूसरी तरफ सरकारी अव्यवस्थाओं के चलते उनको कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।”
बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है। जहां बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 18,021 मामले मिले हैं और 85 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अभी तक सिर्फ 3,374 लोग ही इस महामारी की जंग जीत पाए हैं।