प्रयागराज पहुंची प्रियंका ने कहा- मां गंगा ने फिर से मुझे बुलाया है, सरकार पर साधा निशाना


निषादों से बात करते हुए प्रियंका बोलीं कि हम आपके मुद्दे को उठाएंंगे और आपकी लड़ाई लडेंगे। आपको जिस तरह मारा पीटा गया और नाव तोड़ी गई है, उसे मैैंने वीडियो में देखा है।



प्रयागराज। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को प्रयागराज में घूरपुर के बसवार गांव में कहा कि मां गंगा ने फिर बुलाया है और उनकी पुकार पर यमुना किनारे आना पड़ा। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा प्रयागराज के बसवार गांव पहुंची, स्थानीय नाविकों और उनके परिजनों से मुलाकात की।

भाजपा सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के नाम पर वह निषाद समुदाय को गुमराह कर रही है। कांग्रेस की सरकार आते ही नाविकों को उनका अधिकार दिया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि वह इस मसले को सड़क से संसद तक उठाएंगी। जब तक इंसाफ नहीं मिलेगा पीछे नहीं हटेंगी।

प्रियंका ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार निषाद समुदाय को केवल वोटबैंक के रूप में इस्तेमाल करती है। कांग्रेस की सरकार बनने पर नाविकों को वह सारी सुविधाएं मिलेंगी, जो पहले मिलती रही हैं। दोपहर में करीब सवा दो बजे प्रियंका गांधी वाड्रा बसवार गांव से अपने पैतृक आवास आनंद भवन स्थित स्‍वराज भवन भी गईं। वहां कुछ देर रुकने के बाद वापस जाने के लिए एयरपोर्ट गईं।

निषादों से बात करते हुए प्रियंका बोलीं कि हम आपके मुद्दे को उठाएंंगे और आपकी लड़ाई लडेंगे। आपको जिस तरह मारा पीटा गया और नाव तोड़ी गई है, उसे मैैंने वीडियो में देखा है। जिस तरह कृषि कानूनों से किसान का नुकसान हो रहा है और बड़े उद्योगपतियों का फायदा हो रहा है, उसी तरह जो कानून नदियों पर लागू है, वह आपकी भलाई के लिए नहीं है। उससे उद्योगपतियों का भला हो रहा है।

प्रियंका वाड्रा ने केंद्र और यूपी सरकार के नीतियों की आलोचना की। उन्होंने कहा, सरकार कानून के जरिए नदियों का भला नहीं कर रही बल्कि आप जैसे लोगों का उत्पीड़न किया जा रहा है। इन्हीं कानूनों के जरिए आपको अपना काम करने से रोका जाता है।



Related