जहरीली शराब से मौत पर प्रियंका का सवाल, यूपी सरकार क्यों नहीं कर रही कार्रवाई?

भाषा भाषा
उत्तर प्रदेश Updated On :

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत के मामले को लेकर शनिवार को राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधा और सवाल किया कि सरकार जहरीली शराब के माफियाओं पर कार्रवाई करने में नाकाम क्यों हैं।

उन्होंने ट्वीट कर दावा किया, ‘‘उत्तर प्रदेश में लखनऊ, फिरोजाबाद, हापुड़, मथुरा, प्रयागराज समेत कई जगहों पर जहरीली शराब से मौतें हुई हैं। आगरा, बागपत मेरठ में जहरीली शराब से मौतें हुई थीं।’’

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने सवाल किया, ‘‘आखिर क्या कारण है कि कुछ दिखावटी कदमों की बजाय सरकार जहरीली शराब के माफियाओं पर कार्रवाई करने में नाकाम रही है? कौन जिम्मेदार है?’’

गौरतलब है कि प्रयागराज जिले के गंगापार फूलपुर थाना अंतर्गत अमिलिया गांव में शुक्रवार को जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई।



Related