श्रवण मास की पूर्णिमा को मनाया जाने वाला त्योहार रक्षाबंधन तीन अगस्त को
मनाया जाएगा। ज्योतिष योग के अनुसार, इस साल रक्षाबंधन का पर्व बड़े ही शुभ
योग में मनाया जाएगा। इन शुभ योग में रक्षाबंधन का त्योहार भाई एवं बहनों
की दीर्घायु, समृद्धि, सुख और सौभाग्य से परिपूर्ण रहेगा।
भद्रकाल में राखी बांधना शुभ नहीं, रखें ध्यान
राखी
बांधने के समय भद्राकाल और राहुकाल का विशेष ध्यान दिया जाता है। शास्त्रों
के अनुसार भद्राकाल में राखी बांधना शुभ नहीं होता है। इसलिए रक्षाबंधन के
दिन भद्राकाल में विशेष ध्यान दिया जाता है। मान्यता है कि भद्राकाल में
किसी भी तरह के शुभ कार्य करने पर उसमें सफलता नहीं मिलती है।
पौराणिक
मान्यताओं के अनुसार भद्रा में राखी न बंधवाने के पीछे एक कथा प्रचलित है।
जिसके अनुसार लंका के राजा रावण ने अपनी बहन से भद्रा के समय ही राखी
बंधवाई थी। भद्राकाल में राखी बाधने के कारण ही रावण का सर्वनाश हुआ था।
इसी मान्यता के आधार पर जब भी भद्रा लगी रहती है उस समय बहनें अपने भाइयों
की कलाई में राखी नहीं बांधती है। इसके अलावा भद्राकाल में भगवान शिव तांडव
नृत्य करते हैं इस कारण से भी भद्रा में शुभ कार्य नहीं किया जाता है।
शासन ने रक्षाबंधन पर्व को देखते हुए दो अगस्त रविवार को राखी तथा मिठाई की दुकानें खोलने का आदेश दिया है लेकिन गोरखपुर में दुकानें नहीं खुलेंगी। गोरखपुर के जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पांडियन ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दुकान खोलने की अनुमति नहीं दी गई है। लोगों की सुरक्षा अधिक जरूरी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि सादगी पूर्वक घर में त्योहार मनाएं। बाहर न निकलें। सुरक्षा से जुड़ी सावधानियों का पालन करें।
जाम लगने वाले आठ प्रमुख चौराहों पर रहेगा विशेष इंतजाम
एसपी सिटी करेंगे बैठक, खाली कराया जाएगा अतिक्रमण
रक्षाबंधन पर लगने वाला जाम त्योहारी मूड को खराब न करे इसके लिए पुलिस अभी से कार्ययोजना बनाने में जुट गई है। एसपी सिटी के साथ ही एसपी ट्रैफिक ने जाम से निपटने के लिए आठ स्थानों पर यातायात और थाने की पुलिस को तैनात करने प्लान तैयार किया है। रविवार को इसको लेकर बैठक होगी।
नोएडा बस डिपो की तैयारी
नोएडा में यूपी रोडवेज ने त्योहारों को देखते हुए बसों के बेड़े को बढ़ाकर 112 कर दिया है। कोरोना महामारी को देखते हुए रोडवेज ने खास इंतजाम कर रखे हैं। बसों का सैनिटाइजेशन, यात्रियों के लिए मास्क अनिवार्य, बसों में एंट्री के समय हैंड सैनिटाइजेशन सहित कई इंतजामात किए गए हैं।
ईद और रक्षाबंधन पर रोडवेज की तैयारी पूरी कर ली है। बसों के बेड़े को भी बढ़ाया गया है। नोएडा बस डिपो एआरएम लव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रक्षाबंधन और ईद के त्योहारों के मद्देनजर यूपी परिवहन निगम पूरी तैयारी कर चुका है। डिपो में 80 बसों का बेड़ा था, लेकिन त्योहारों को ध्यान में रखते हुए बसों के बेड़े को बढ़ाकर 112 कर दिया गया है। संक्रमण को देखते हुए यूपी परिवहन निगम 3 महीनों से लगातार सैनिटाइजेशन का काम कर रहा और साथ ही चालक-परिचालक की काउंसलिंग भी की जाती है, जिससे सुरक्षित यात्रा मुहैया कराई जा सके। परिचालक के पास हैंड सेनीटाइजर मौजूद रहता है। यात्रियों के एंट्री देते वक्त उनके सैनिटाइज किया जाता है और यात्रियों के लिए मास्क अनिवार्य है।
मिली जानकारी के मुताबिक, लॉकडाउन के बाद से यूपी परिवहन निगम में राजस्व की कमी आई है। कोरोना काल से पहले रोजाना 20 से 22 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त होता था, जो अब घटकर 8 से 10 लाख हो गया है। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह यात्रियों का सफर नहीं करना है। त्योहारों को देखकर बसों का बेड़ा बढ़ा दिया गया है, लेकिन यूपी परिवहन निगम को यात्रियों का भी इंतजार है।