बारिश से कच्चा मकान ढहा, मां-बेटी की दर्दनाक मौत


पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि धनवा खेड़ा गांव में बुधवार शाम तेज बारिश के बीच मजदूर राहुल सोनकर का कच्चा मकान ढह गया, जिसके मलबे में दबकर उसकी 27 वर्षीय पत्नी सरिता और 5 वर्षीय बेटी सुहानी की मौत हो गयी।


भाषा भाषा
उत्तर प्रदेश Updated On :

बांदा। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के बिंदकी क्षेत्र में भारी बारिश के बीच एक कच्चा मकान ढहने से मलबे में दबकर एक महिला और उसकी बेटी की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि धनवा खेड़ा गांव में बुधवार शाम तेज बारिश के बीच मजदूर राहुल सोनकर का कच्चा मकान ढह गया, जिसके मलबे में दबकर उसकी 27 वर्षीय पत्नी सरिता और 5 वर्षीय बेटी सुहानी की मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में राहुल का तीन साल का बेटा आयुष और नौ माह की बच्ची छोटी घायल हो गयी है, जिनका इलाज जिले की सरकारी अस्पताल में चल रहा है।” शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर घटना की सूचना जिले के राजस्व अधिकारियों को दे दी गयी है, ताकि पीड़ित परिवार को सरकारी आर्थिक मदद मिल सके।



Related