प्रियंका की गंगा में डुबकी पर रज़ा का तंज, बोले- प्रायश्चित करने को गंगा स्नान करे कांग्रेस के लोग

भाषा भाषा
उत्तर प्रदेश Updated On :

अमेठी। उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री मोहसिन रज़ा ने शनिवार को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा की प्रयागराज यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नौका खेने से कुछ होने वाला नहीं है, वैसे कांग्रेस के लोगों को अपने पाप का प्रायश्चित करने के लिए गंगा स्नान करना चाहिए।

मोहसिन रजा ने अमेठी जिला भाजपा कार्यालय में संवाददाताओं से कहा ‘जिन्हें ‘जय श्रीराम’ के नारे से परहेज है, आज वह गंगा में डुबकी लगा रहे हैं, देवी के मंदिर की परिक्रमा कर रहे हैं। उन्होंने कहा, प्रियंका प्रयागराज गईं, यह अच्छी बात है, लेकिन वहीं उनके दादा जहांगीर का भी घर है और उन्हें वहां भी जाना चाहिए था।

गौरतलब है कि प्रियंका मौनी अमावस्या पर संगम स्नान के लिए प्रयागराज गयी थीं । प्रियंका गांधी पर तीखे हमले करते हुए रज़ा ने कहा कि प्रियंका किसानों को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करती हैं उनके प्रति हमदर्दी दिखाती हैं लेकिन सबसे पहले उन्हें अपने पति रॉबर्ट वाड्रा से किसानों की जमीन वापस दिलानी चाहिए।

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए रज़ा ने कहा ‘‘राहुल अमेठी को इटली का छोटा सा शहर समझते थे और वहां सैर करने जाते थे। उन्हें अमेठी के विकास से कोई लेना-देना नहीं था। आज अमेठी का तेजी से विकास हो रहा है।