नोएडा में रिश्तेदार ने की युवती की हत्या, लाखों रुपए का सामान लूटा

कथित रूप से हत्या करने के बाद उसके घर में रखा लाखों रुपए का सामान और गहने लूट लिए।

नोएडा । नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में तिलपता रोड के पास एक सोसाइटी में एक युवक ने अपनी एक रिश्तेदार की कथित रूप से हत्या करने के बाद उसके घर में रखा लाखों रुपए का सामान और गहने लूट लिए। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के पिता को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस उपायुक्त (द्वितीय जोन) हरीश चंदर ने बताया कि पैरामाउंट गोल्फ विलास सोसाइटी में रहने वाली युवती (28 वर्ष) के माता-पिता बुधवार रात कहीं बाहर गए थे, तभी उसकी भाभी का भाई अर्जुन घर आया और उसने युवती की हत्या कर दी तथा वह घर में रखे लाखों रुपए के गहने और मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गया।

चंदर ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के घर पर छापा मारा और वहां से युवती के लूटे गए गहने, मोबाइल फोन और घटना में इस्तेमाल की गई स्कूटी बरामद कर ली।

उन्होंने बताया कि अर्जुन फरार है, लेकिन पुलिस ने उसके पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी की तलाश की जा रही है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

First Published on: October 21, 2021 12:52 PM
Exit mobile version