लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी पर हाथरस में लाठी चार्ज किये जाने का आरोप लगाते हुए पार्टी ने कहा कि यह सरकार की ‘निरंकुशता’ का परिचायक है। चौधरी हाथरस में दलित युवती के कथित सामूहिक दुष्कर्म और उसकी मौत के मामले में पीडि़त परिवार से मिलकर संवेदना प्रकट करने पहुंचे थे।
रालोद के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर मसूद अहमद ने कहा कि पुलिस ने जयंत चौधरी और अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज किया। उन्होंने इसकी निंदा करते हुए कहा, ‘प्रदेश में दमनकारी नीतियों की पोषक भाजपा सरकार अपनी एनकाउंटर और लाठीबाज पुलिस द्वारा विपक्ष की आवाज दबाने की नाकाम कोशिश कर रही है। निहत्थे कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज कराया जाना सरकार की निरंकुशता का परिचायक है।’