मुजफ्फरनगर में गहनों की चोरी के मामले में चार गिरफ्तार, 76 लाख रु का सोना बरामाद

मुजफ्फरनगर जिले की जेवरात की एक दुकान में चोरी के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले की जेवरात की एक दुकान में चोरी के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से चोरी किया गया 76 लाख रुपये का स्वर्ण बरामद किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अभिषेक यादव ने सोमवार को बताया कि चार आरोपियों में से तीन भगत सिंह रोड पर स्थित गहनों की दुकान के कर्मी हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान अभिषेक शर्मा, तुषार शर्मा, केतन और कन्हैया के रूप में हुई है।

यादव ने बताया कि अभिषेक शर्मा इस मामले का मुख्य आरोपी है। वह कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित दुकान में छह नवंबर को ग्राहक बनकर गया था। उन्होंने बताया कि वह तीन कर्मचारियों की मदद से सोने की 46 चेन लेकर फरार हो गया जिसकी कीमत 76 लाख रुपये है।

एसएसपी ने बताया कि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से उसकी पहचान की गई। जौहरी ने आरोपियों के बारे में सूचना देने पर दो लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी। मेरठ जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) राजीव सभरवाल ने मामले को सुलझाने वाली पुलिस टीम के लिए 25,000 रुपये के इनाम की घोषणा की है।

First Published on: November 15, 2021 4:18 PM
Exit mobile version