गंगा की लहरों से सी प्लेन भरेगा उड़ान, तैयारी हुई तेज

गंगा में मालवाहक, जलयान, रो पैक्स पहले से संचालित हैं तो वहीं नावें सीएनजी से दौड़ रही हैं।

वाराणसी । काशी नमामि गंगे से अर्थ गंगा की राह पर निकल पड़ी है। गंगा में मालवाहक, जलयान, रो पैक्स पहले से संचालित हैं तो वहीं नावें सीएनजी से दौड़ रही हैं। अब सी प्लेन उड़ान की तैयारी है।

जिलाधिकारी की ओर से गठित सात सदस्यीय टीम ने फिजिबिलिटी रिपोर्ट सौंप दी है। रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है। टीम ने स्पष्ट रूप से इस बात का संकेत दिया है कि काशी से सी प्लेन संचालन को लेकर कोई तकनीकी बाधा नहीं है। उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नवम्बर या दिसंबर में इसका उद्घाटन कर सकते हैं।

सी प्लेन काशी से मथुरा, अयोध्या व प्रयागराज तक उड़ान भरेगा।
कोविड की वजह से पर्यटन पूरी तरह ठप है। अधिकारियों का मानना है कि स्थिति सामान्य होने के बाद फिर से यहां पर्यटकों की जुटान होगी। पर्यटकों को काशी में बेहतर सुविधा मिले, इसी ²ष्टि से इसकी तैयारी हो रही है। सी प्लेन से पर्यटक की राह सुगम होगी।

First Published on: August 29, 2021 11:54 AM
Exit mobile version