मोहर्रम से पहले कवाल गांव में सुरक्षा बढ़ी

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के कवाल गांव में मोहर्रम से पहले सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। जानसठ पुलिस थाने के प्रभारी दीपक चतुर्वेदी के अनुसार, मोहर्रम के मद्देनजर कवाल गांव में पीएसी सहित अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

इस बीच, तीन युवकों की सातवीं पुण्यतिथि मनाने के लिए जिला अधिकारियों से अनुमति मांगी गई है, जिनकी हत्या के बाद 2013 में मुजफ्फरनगर दंगे हुए थे। पूर्व ब्लॉक प्रमुख वीरेंद्र सिंह ने कहा कि उन्होंने उपसंभागीय मजिस्ट्रेट को सूचित किया है कि मलकपुरा गांव में एक मृतक का परिवार 28 अगस्त को उसकी पुण्यतिथि पर हवन का आयोजन करना चाहता है।

कवाल गांव में 2013 में एक झगड़े में तीन युवकों की हत्या के बाद तनाव व्याप्त हो गया था। इसके बाद मुजफ्फरनगर और आसपास के इलाकों में दंगे भड़क उठे थे जिसमें 60 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और 40,000 बेघर हो गए थे।

First Published on: August 25, 2020 4:35 PM
Exit mobile version