
लखनऊ। मऊ जिले की पुलिस ने अपराधी से नेता बने मुख्तार अंसारी के एक सहयोगी की संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त कर लिया। रविवार को यहां जारी एक बयान में प्रदेश सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि अंसारी के अत्यंत नजदीकी और कुख्यात बदमाश राजेश उर्फ राजन सिंह की 60 लाख 18 हजार रुपये की संपत्ति मऊ पुलिस ने जब्त कर ली।
इसके पहले 17 सितंबर को भी राजेश की 35.23 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की गई थी। पुलिस के अनुसार राजेश के खिलाफ हत्या के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस इन दिनों गैंगस्टर एक्ट के तहत अपराधियों की संपत्ति जब्त करने के लिए अभियान चला रही है और जिलाधिकारी संपत्ति कुर्क करने का आदेश दे सकता है।
पुलिस के अनुसार ‘राजेश की अब तक कुल 95.41 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की गई है जबकि राजेश के भाई उमेश सिंह की अपराध व अवैध रुप से अर्जित लगभग 6.5 करोड़ रुपये की संपत्ति पूर्व में जब्त की जा चुकी है।’