यूपी के अस्पतालों में ट्रांसजेंडरों के लिए बनेगा अलग वार्ड


प्रयागराज के जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने कहा कि ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्यों के लिए पहचान पत्र बनाने और जारी करने का काम शुरू हो चुका है। कौशल्या नंदगिरि ने कहा कि ट्रांसजेंडर समाज में जागरूकता लाने के लिए शिक्षा को बढ़ावा देना जरूरी है।


नागरिक न्यूज नागरिक न्यूज
उत्तर प्रदेश Updated On :

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के सरकारी अस्पतालों में अब ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्यों के लिए समर्पित वार्ड आरक्षित होंगे। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि सदस्यों को विभिन्न सरकारी कल्याण योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में मदद करने के लिए पहचानपत्र जारी किए जाएंगे। प्रयागराज में इस दिशा में प्रयास शुरू हो चुके हैं।

प्रयागराज के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नानक सरन ने कहा कि एसआरएन अस्पताल, तेज बहादुर सप्रू (बेली) अस्पताल, मोतीलाल नेहरू मंडल (कोल्विन) अस्पताल और डफरिन अस्पताल (जिला महिला अस्पताल) सहित शहर के चार अस्पतालों में ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्यों के लिए पांच बेड का आरक्षित वार्ड बनाया गया है।

प्रयागराज के जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने कहा कि ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्यों के लिए पहचान पत्र बनाने और जारी करने का काम शुरू हो चुका है। कौशल्या नंदगिरि ने कहा कि ट्रांसजेंडर समाज में जागरूकता लाने के लिए शिक्षा को बढ़ावा देना जरूरी है।



Related