हत्या व लूट मामले की जांच में लापरवाही बरतने पर SHO और चार SI सस्पेंड

बांदा। बांदा जिले में एक कार चालक की हत्याकर कार लूटने के मामले की जांच में लापरवाही बरतने के आरोप में पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार को एक निरीक्षक और चार उपनिरीक्षकों को निलंबित कर दिया। अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि 26 फरवरी 2019 को प्रयागराज के योगेंद्र उर्फ मदन यादव की हत्या करने के बाद कार लूट ली गयी थी।

जांच में प्रथमदृष्टया लापरवाही उजागर होने पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने शुक्रवार को बबेरू के तत्कालीन निरीक्षक शशि कुमार पांडेय, सिमौनी पुलिस चौकी में तैनात रहे चार उपनिरीक्षकों रमाकांत, राजेश यादव, अभिषेक सिंह और अमित कुमार को निलंबित कर दिया है। शशि कुमार पांडेय इस समय महोबा जिले और अमित कुमार प्रयागराज जिले के करछना थाने में जबकि तीन उपनिरीक्षक बांदा जिले में ही कार्यरत थे।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 26 फरवरी 2019 को प्रयागराज जिले के मनगढ़ बहरिया थाने के बकसेड़ा गांव का योगेंद्र उर्फ मदन यादव कार लेकर महोबा से प्रयागराज जा रहा था, तभी उसने बांदा शहर के क्योटरा मोहल्ले में विपिन तिवारी और संजय दुबे से प्रयागराज जाने का रास्ता पूछा , जिसके बाद विपिन व संजय ने उसे रास्ता बताया और दोनों कार में सवार हो गए।

एएसपी के अनुसार, विपिन और संजय ने रास्ते में अपने एक अन्य साथी शीलू उर्फ शैलेन्द्र को भी ले लिया था और बाद में तिंदवारी थाना क्षेत्र के बेंदा घाट में यमुना पुल पर कार चालक की गला घोट और कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी थी और शव यमुना पुल से नीचे फेंकने के बाद कार लेकर फरार हो गए थे।

First Published on: January 30, 2021 3:05 PM
Exit mobile version