प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जिले में कंधई थाना अंतर्गत प्रतापगढ़ पट्टी मार्ग पर रविवार देर रात एक अनियंत्रित कार के पेड़ से टकरा जाने से मऊ जिले में तैनात एक पुलिस कांस्टेबल सहित पांच लोगों की मौत हो गयी। सभी पुलिस कांस्टेबल की सगाई में गए थे और सगाई के बाद वापस लौट रहे थे।
सूचना पर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे प्रभारी एसओ कंधई अंगद राय ने बोलेरो की बॉडी को गैस कटर से कटवाया। इसके बाद उसमें फंसे शवों को बाहर निकलवाया। सभी बोलेरो सवार सिपाही संदीप यादव के सगाई में पट्टी कोतवाली क्षेत्र के कुंदनपुर गांव गए थे। वहीं से रविवार की देर रात वापस घर खजोहरी गांव आ रहे थे।
अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) सुरेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि थाना नगर कोतवाली क्षेत्र में खजोहरी के कार चालक पप्पू यादव, कांस्टेबल संदीप कुमार यादव (29), संदीप यादव (26), अखिलेश यादव (35), राहुल यादव (28) शादी समारोह में शामिल होने थाना पट्टी कोतवाली क्षेत्र के कुंदनपुर गांव गए थे।
देर रात घर लौटते समय देवनमऊ गांव के निकट पिपरी खालसा मोड़ पर कार के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा जाने से पांचों लोगों की मौके पर मौत हो गयी। संदीप 2013 बैच के कांस्टेबल थे और मऊ जिले में तैनात थे। उनकी रविवार को सगाई थी। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा है।