कानपुर। कानपुर देहात जिले के राजपुर इलाके में बालू खनन के लिए पट्टे लेने के विवाद में दो विरोधी गुटों बीच गुरुवार को गोली चलने से दो लोग की मौत हो गई जबकि एक युवक घायल हो गया।
मरने वालों की पहचान ज्ञानेंद्र सिंह चौहान और गुलरेज के रूप में हुई है, जबकि घायल युवक का नाम दीपक सिंह है। कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया कि मनोज चौहान और साएदा खान ने बालू खनन के पट्टे साझे में लिये थे लेकिन बाद में दोनों में मतभेद हो गया और वे आपस में भिड़ गये।