लखनऊ। महाराष्ट्र के नासिक से 845 मजदूरों को लेकर लखनऊ के लिए चली श्रमिक एक्सप्रेस रविवार सुबह छह बजे के करीब लखनऊ पहुंच गई। इसमें सवार यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर ही यूपी स्वास्थ्य विभाग की टीम और रेलवे के स्वास्थ्य अधिकारियों ने जांच कर आगे के लिए रवाना किया।
लखनऊ रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की जांच के बाद उन्हें मास्क और गमछे से मुंह ढकने के लिए निर्देशित करते हुए सैनिटाइज किया गया। लखनऊ से यात्रियों को उनके जिलों के भेजने के लिए स्टेशन के बाहर खड़ी बसों से कुछ-कुछ समय के अंतराल पर उनकी रवानगी कराई गई।
बता दें कि भारत सरकार के रेल मंत्रालय की तरफ से कुल छह नई श्रमिक स्पेशल एक्सप्रेस चलाई गई है। जिसमें नासिक से लखनऊ के अलावा लिंगमपल्ली से हटिया, अलुवा से भुवनेश्वर, नासिक से भोपाल, जयपुर से पटना और कोटा से हटिया तक के रुट पर यह श्रमिक एक्सप्रेस चली है।अधिकारियों के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में देश के विभिन्न शहरों से भी प्रदेश के प्रवासी मजदूरों को घरों पर लाने के लिए और ट्रेनें चलाई जाएंगी साथ ही प्रदेश के छात्रों को लाने के लिए अभी सरकार विशेष बसों का परिचालन कर रही है।