बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली के फतेहगंज पूर्वी थाना अंतर्गत एक व्यक्ति के घर में लूट के इरादे से घुसे बदमाशों में से एक ने पुलिस कांस्टेबल की पिस्टल छीन गोली चला दी। दरअसल, ग्रामीणों ने एक बदमाश को पकड़ लिया था और उसे पुलिस के हवाले कर रहे थे। इसी दौरान बदमाश गबरू ने कांस्टेबल की पिस्टल छीन ली और भागने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गयी। इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की पहचान गबरू (25) के तौर पर की गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। बताया कि साथ ही उससे पिस्तौल भी बरामद कर ली गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान के अनुसार घटना फतेहगंज पूर्व क्षेत्र में सोमवार रात में हुई जब कुछ ग्रामीण गबरू को पुलिस को सौंप रहे थे।
पुलिस ने बताया कि गबरू अपने दो सहयोगियों के साथ एक गांव स्थित एक घर में लूट के इरादे से घुसा था। पुलिस ने बताया कि हालांकि उनकी योजना तब विफल हो गई जब घर के निवासी जाग गए और तीनों व्यक्तियों का विरोध किया। उन्होंने बताया कि बाद में कुछ ग्रामीणों ने गबरू को पकड़ लिया जबकि उसके दो साथी फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि गबरू के फरार साथियों की तलाश की जा रही है।
बता दें कि फतेहगंज पूर्वी थाने के ग्राम शिवपुरी में पेट्रोल पंप के निकट रहने वाले सूर्य प्रताप सिंह पुत्र सुरेंद्र पाल सिंह के घर में सोमवार की रात तीन बदमाश अचानक लूट के इरादे से घुसे। सूर्य प्रताप सिंह की पत्नी ज्योति ने बदमाशों को घर की छत पर चढ़े हुए देखा तो वह सर्तक हो गई। ज्योति ने अपने पति को जगाया और अपने डेढ़ साल के बच्चे अर्पित के साथ खुद एक कमरे में बंद कर लिया।
