मुलायम की सेहत में सुधारः अस्पताल

मेदांता अस्पताल के निदेशक डॉक्टर राकेश कपूर ने सोमवार को बताया कि मुलायम सिंह की तबियत अब पहले से बेहतर है। यादव (80) को शुक्रवार को मूत्र नली में संक्रमण की शिकायत के बाद लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी कोविड-19 जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी थी।

लखनऊ । पूर्व रक्षा मंत्री और मुलायम सिंह यादव की सेहत में सुधार हो रहा है । अस्पताल में सोमवार को यह जानकारी दी। मेदांता अस्पताल के निदेशक डॉक्टर राकेश कपूर ने सोमवार को बताया कि मुलायम सिंह की तबियत अब पहले से बेहतर है। यादव (80) को शुक्रवार को मूत्र नली में संक्रमण की शिकायत के बाद लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी कोविड-19 जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी थी। कपूर ने रविवार को बताया था कि चूंकि मूत्र नली में संक्रमण का असर मुलायम के गुर्दों तक पहुंचा है लिहाजा स्थिति बेहतर होने के बाद ही उन्हें छुट्टी दी जाएगी। फिलहाल उनकी हालत में लगातार सुधार हो रहा है।

First Published on: August 10, 2020 11:28 AM
Exit mobile version