सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नंदा ने कहा- लोकतंत्र बचाना है तो सपा लाना


बरेली: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नंदा ने एक निजी सभागार में बुधवार को जिले की नौ विधानसभावार कमेटी, सेक्टर, ब्लाक व बूथ कमेटी के सदस्यों से मुलाकात कर संगठन की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने पार्टी की गतिविधियों पर गहन मंथन कर मार्गदर्शन किया। इसके बाद जीत सुनिश्चित करने के लिए पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को टिप्स दिए।

समीक्षा बैठक में सभी कार्यकताओं को निर्देश दिए गए कि राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यकाल में हुए विकास कार्य व बीजेपी के झूठे वादों को बताएं। सपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नंदा ने कहा कि भाजपा सरकार विषधर सांप है, जो समाज में जहर फैलाती है, ये मानव नही दानव हैं। जो देश, समाज, सविंधान सभी के लिए खतरनाक है। उंन्होने कहा कि बीजेपी झूठ की नींव पर टिकी है जो बस कुछ ही दिनों में जनता के वोट से दफन हो जाएगी। उन्होने सभी को एकजुट होकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के अगुवाई में सपा की सरकार बनाने का संकल्प दिलाया।

उन्होंने संगठन में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाएं जाने पर बल दिया। कहा कि आधी आबादी को उज्ज्वला योजना के तहत बीजेपी ने ठगा है। रसोई गैस की कीमते आसमान छू रही हैं। अब यही आधी आबादी बीजेपी को मुँह तोड़ जवाब देगी। बीजेपी को हटाकर ही देश का लोकतंत्र बचाया जा सकता। ये सरकार किसान, नवजवान, व्यापारी, नौकरी पेशा किसी की हितैषी नही है।

उन्होने कहा कि ये काला धन लाकर लोगों में बांटने का झूठा वादा करने वाली बीजेपी आज देश को बेच रही है। वहीं युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव ने कहा कि बीजेपी झूठ बोलती है कि सड़कों पर गड्ढे नही है, यहां तो गड्डो में सड़कें दिखती है। इसी गड्डों में बीजेपी को 35 सालों के लिए दबा देना है।

उन्होने कहा कि बीजेपी ने सपा के विकास कार्यों को अपना बताने व खूब नाम बदलने के कार्य किए, अब हम सब की बारी है सरकार बदलने की, मुख्यमंत्री का नाम बदलकर अखिलेश यादव रखने की। उन्होंने कहा हम सभी का एक ही लक्ष्य होना चाहिए कि सपा सरकार बने। एकजुट होकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का लक्ष्य साधना होगा। उन्होंने कहा कि सत्ताधारी बीजेपी तमाम झूठ व अफवाह फैलाकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश करेगी।

हम सभी को इनके ऐसे मंसूबे को पर्दाफास कर लोगों को सचेत करना है। उन्होंने कहा हम सभी को भाई-चारा व सभी जाति धर्मों का सम्मान करते हुए पूर्व में सपा के दौरान हुए विकास कार्यों को लोगों को बताना होगा।

समीक्षा बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष अगम मौर्य , जिला महासचिव सत्येंद्र यादव, महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, महानगर महासचिव गौरव सक्सेना जिला कोषाध्यक्ष रविंद्र यादव, पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवजन सभा शिवमूर्ति सिंह राना,राष्ट्रीय सचिव लोहिया वाहिनी प्रवीण सैनी, नासिर खान सुरेश गंगवार जावेद वारसी अनिल गंगवार डॉ इंद्रपाल यादव जुल्फिकार अली बिट्टू सुनील यादव गोपाल कश्यप हसीब खान गौरव जायसवाल सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

(शाहिद खान की रिपोर्ट)



Related