स्वामी यशवीर का विवादित बयान- ‘हरिद्वार से न खरीदें कांवड़, 90 फीसदी मुस्लिम करते हैं तैयार’


होटल और ढाबों में गैर हिन्दुओं की जांच का मामला अभी थमा भी नहीं था कि मुज़फ्फरनगर में स्वामी यशवीर महाराज ने एक और विवाद को जन्म दे दिया है। यशवीर महाराज ने कांवड़ लेने जाने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे मुस्लिम कारीगरों की बनी हुई कांवड़ न खरीदें। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

स्वामी यशवीर महाराज ने अपने वीडियो में दावा किया कि हरिद्वार में 90% कांवड़ बनाने का काम जिहादी गैंग (मुस्लिम) लोग करते हैं। उन्होंने कहा कि ये जिहादी लोग भोजन में थूक और मूत्र मिलाकर उसे अशुद्ध करते हैं, तो इनकी बनाई कांवड़ भी अशुद्ध होगी। उन्होंने शिवभक्तों से अपील की कि वे हरिद्वार से कांवड़ खरीदने के बजाय अपने घर से कांवड़ बनाने का सामान लेकर जाएं।

उन्होंने सुझाव दिया कि शिवभक्त एक डंडा, प्लास्टिक की दो छोटी कैन या लोटे लेकर हरिद्वार जाएं और पवित्र गंगा जल भरकर उसे अपने डंडे में बांधकर कांवड़ के रूप में लाएं। उनके अनुसार ऐसी कांवड़ पवित्र होगी, जबकि हरिद्वार से खरीदी गई कांवड़ अपवित्र और खंडित होती है।

यही नहीं स्वामी यशवीर ने यह भी सवाल उठाया कि जिनके मजहब में मूर्ति पूजा, मूर्ति पूजा का सामान बेचना या प्रसाद बेचना “हराम” माना जाता है, उन्हें सनातन धर्म की कांवड़ बनाने का अधिकार किसने दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों पर हमें बिल्कुल भरोसा नहीं है, क्योंकि यह हमारी पवित्रता और सनातन धर्म की आस्था का सवाल है।

यहां बता दें कि स्वामी यशवीर महाराज पहले भी कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानों और ढाबों पर नेमप्लेट लगाने और पहचान अभियान चलाने को लेकर चर्चा में रहे हैं। हाल ही में उत्तराखंड पुलिस ने उन्हें हरिद्वार में प्रवेश करने से रोक दिया था, जब वे कांवड़ मार्ग पर होटल-ढाबों की जांच के लिए जा रहे थे।



Related