
नोएडा। राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में एक टीचर पर ट्यूशन पढ़ने वाली छात्रा के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा है। थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के तुगलपुर गांव में ट्यूशन पढ़ने वाली 12वीं कक्षा की छात्रा के साथ उसके अध्यापक ने छेड़छाड़ की। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना नॉलेज पार्क के थानाध्यक्ष वरुण पवार ने बताया कि तुगलपुर गांव में रहने वाला प्रवीण नामक अध्यापक ट्यूशन पढ़ाता है। वहां पीड़ित छात्रा पढ़ने आती थी।
उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार रात को जब छात्रा ट्यूशन पढ़ने गई तो अध्यापक ने उसके साथ कथित रूप से अश्लील हरकत की तथा उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। पवार ने बताया कि छात्रा ने शोर मचा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।