बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में कमासिन थाना क्षेत्र के लोहरा गांव में बागै नदी के किनारे से पुलिस ने शुक्रवार को दस साल की अज्ञात बच्ची का शव बरामद किया है।
कमासिन थाने के प्रभारी निरीक्षक रामाश्रय सिंह ने बताया कि लोहरा गांव के कुछ ग्रामीणों की सूचना पर बागै नदी के किनारे से करीब दस साल की एक बच्ची का शव बरामद किया गया है। शव कई दिन पुराना लग रहा है, उसका सिर सड़ जाने से पहचान नहीं हो पा रही है।
उन्होंने बताया, बच्ची काले रंग की इनर वियर और सफेद रंग की फ्रॉक पहने हुए है। आस-पास के ग्रामीणों से शिनाख्त कराने की कोशिश की गई है, पर अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई। बच्ची के शव को शिनाख्त के लिए रखा गया है।