सांसद ने की अपनी ही पार्टी की आलोचना, कहा- न ही प्रधानमंत्री और न ही वित्त मंत्री को अर्थशास्त्र की समझ है


सुब्रमण्यम स्वामी ने देश में महंगाई के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि वह किसी से सलाह नहीं लेती हैं।


भाषा भाषा
उत्तर प्रदेश Updated On :

मथुरा। भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने सोमवार को यहां केंद्र में अपनी पार्टी की सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि न तो प्रधानमंत्री और न ही वित्त मंत्री को अर्थशास्त्र की समझ है।

सुब्रमण्यम स्वामी ने देश में महंगाई के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि वह किसी से सलाह नहीं लेती हैं।

स्वामी ने संवाददाताओं से कहा,“ सरकार अर्थशास्त्र नहीं समझती है, न प्रधाानमंत्री जानते हैं, न वित्त मंत्री।” उन्होंने कहा कि वे किसी से इस पर सलाह-मशविरा भी नहीं करते हैं।

सांसद ने कहा कि विकास दर में गिरावट आने पर भी वे नहीं जानते कि क्या किया जाना चाहिए। भाजपा नेता ने यह भी कहा कि सीमा मुद्दे पर चीन के साथ सरकार के व्यवहार से वह संतुष्ट नहीं हैं।



Related