NTPC के मेजा जेवी प्लांट की दूसरी इकाई का 31 जनवरी से शुरू होगा परिचालन

भाषा भाषा
उत्तर प्रदेश Updated On :

नई दिल्ली। सरकारी बिजली कंपनी एनटीपीसी ने शुक्रवार को कहा कि उसके संयुक्त उद्यम मेजा ऊर्जा निगम की 660 मेगावाट की दूसरी इकाई 31 जनवरी से व्यावसायिक रूप से चालू हो जाएगी। कंपनी ने बताया, स्वीकृत प्रावधानों और आवश्यक मंजूरियों के आधार पर मेजा थर्मल पावर स्टेशन की 660 मेगावाट क्षमता की दूसरी इकाई 33 जनवरी की सुबह से व्यावसायिक रूप से परिचालित घोषित की जाती है।

मेजा थर्मल पावर स्टेशन उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड और एनटीपीसी लिमिटेड का संयुक्त उपक्रम है। इसके साथ, मेजा तापीय विद्युत स्टेशन और एनटीपीसी समूह की कुल वाणिज्यिक क्षमता क्रमशः 1,320 मेगावाट और 63,925 मेगावाट हो जायेगी। एनटीपीसी लिमिटेड का शेयर बीएसई पर 0.93 प्रतिशत की गिरावट के साथ 90.65 रुपये पर कारोबार कर रहा था।



Related