आगरा में बदमाशों का हौंसला बुलंद, रुपये के साथ उठा ले गए एटीएम

एटीएम बिना फाउंडेशन बनाए रख दिया गया था और एटीएम कक्ष में मशीन के अलावा कहीं भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा हुआ था।

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में शुक्रवार को बदमाश एक एटीएम को गाड़ी में रखकर ले गए। घटना की सूचना मकान मालिक ने पुलिस को दी जिसके बाद ताजगंज थाने में मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एटीएम बिना फाउंडेशन बनाए रख दिया गया था और एटीएम कक्ष में मशीन के अलावा कहीं भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा हुआ था।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने आसपास के कैमरों की फुटेज खंगाली हैं। उन्होंने बताया कि बदमाश पुलिस से पहुंचने से ही एटीएम को गाड़ी में लोड करके भाग गए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि एटीएम में 8.30 लाख रुपये थे। वहीं क्षेत्राधिकारी सदर राजीव कुमार का कहना है कि बदमाशों का सुराग तलाशने की कोशिश की जा रही है।

First Published on: December 25, 2021 1:18 PM
Exit mobile version