यमुना एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत

नोएडा। थाना जेवर क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे पर मंगलवार तड़के हुए सड़क हादसे में एक कार में सवार दो महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि कार में सवार लोग आगरा से नोएडा की तरफ आ रहे थे। सामने से आ रहे एक ट्रक से कार की टक्कर हो गयी।

उन्होंने बताया कि इस घटना में कार में सवार रिंकी, अनीता और पवन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल सुमन और सुभाष को जेवर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि घटना में मारे गए सभी लोग उत्तर प्रदेश में सिद्धार्थनगर जिले के निवासी थे। घटना में घायल हुए दोनों लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है।

First Published on: December 15, 2020 1:55 PM
Exit mobile version