मथुरा में तीन विदेशी पर्यटक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए

एक विदेशी व्यक्ति शनिवार को और दो रविवार को संक्रमित पाये गये।

मथुरा। उत्तर प्रदेश के वृंदावन में यात्रा पर आये तीन विदेशी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये हैं।

अधिकारियों ने रविवार को बताया कि मारिया देसम परादोस (47), डुमोलिन फ्रेडरिक आर्मंड (44) और उगने दौकाइट (30) पंद्रह दिन की यात्रा पर वृंदानवन आये थे और वापसी से पहले उन्होंने कोविड-19 जांच करवायी। तीनों किस देश के हैं, उसका तत्काल पता नहीं चल पाया है।

उन्होंने बताया कि उनमें से एक व्यक्ति शनिवार को और दो रविवार को संक्रमित पाये गये। इन तीनों के संपर्क में आये 44 लोगों के नमूने जांच के लिए लिये गये हैं।

First Published on: November 29, 2021 9:45 AM
Exit mobile version