उत्तर प्रदेश के शामली में सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत

पुलिस ने बुधवार को बताया कि मंगलवार रात कैराना थाना अंतर्गत पंजीत गांव के पास ट्रक की चपेट में आकर वसीम (24), अकरम (40) और शाहरूख (20) की मौत हो गयी।

मुजफ्फरनगर। उत्तरप्रदेश के शामली जिले में पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर तेज गति से आ रहे एक ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों की मौत हो गयी।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि मंगलवार रात कैराना थाना अंतर्गत पंजीत गांव के पास ट्रक की चपेट में आकर वसीम (24), अकरम (40) और शाहरूख (20) की मौत हो गयी।

सर्किल ऑफिसर जितेंद्र कुमार ने बताया कि तीनों लोग काम के बाद एक फैक्टरी से लौट रहे थे ।

कुमार ने बताया कि मामले में ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।

First Published on: December 16, 2020 2:36 PM
Exit mobile version