नोएडा में पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाशों को लगी गोली, गिरफ्तार

नोएडा। दिल्ली से सटे नोएडा के थाना दादरी पुलिस ने बृहस्पतिवार देर रात मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि देर रात थाना दादरी पुलिस को सूचना मिली कि अजायब पुर गांव के पास कुछ लोग गोकशी करने की नियत से खड़े हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने वहां घेराबंदी की।

कार सवार बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर गोलियां चलाईं ,जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां चलाईं जो जमील, रिजवान तथा वसीम को लगी। इनके दो साथी मौके से भाग गए, पुलिस उनकी तलाश कर रही है और घायलों को उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि इन बदमाशों ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर गोकशी की सैकड़ों वारदातों को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि इन बदमाशों के पास से गोकशी में प्रयोग होने वाला सामान बरामद किया गया है।

First Published on: February 12, 2021 1:57 PM
Exit mobile version